Mar 26, 2023
भारत के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बाद इन दिनों रिहैब में हैं। वह कार हादसे के बाद हुई सर्जरी से रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि बीच-बीच में वह सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और अपना हेल्थ अपडेट देते रहते हैं।
मगर कल उनका दिन बन गया जब पंत से मिलने के लिए उनके घर कुछ खास मेहमान पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। यह मेहमान और कोई नहीं बल्कि भारत के पूर्व क्रिकेटर्स सुरेश रैना, हरभजन सिंह और श्रीसंत थे। रैना ने पंत के साथ तस्वीर भी शेयर की है और साथ ही एक प्यारा मैसेज भी लिखा है। तस्वीर के कैप्शन में रैना ने लिखा- भाईचारा ही सब कुछ है। परिवार वह है जहां हमारा दिल है। हम हमारे भाई लभ पंत की बहुत तेजी से स्वस्थ होने की कामना करते हैं।








