Oct 25, 2024
लोकल डिलीवरी सर्वीस कंपनी Blinkit ने ग्राहकों के लिए सामान खरीदना और भी आसान कर दिया है। Blinkit ने एक नया तरीका निकाला है जिसमें ग्राहक मंहगा सामान भी आसानी से खरीद सकते है। Blinkit के इस EMI वाले प्लेन से अब आप 3 हजार से ज्यादा का सामान किश्तों में खरीद सकते है। अब आप को एक बार में सारे पैसे नहीं भरने पडे़गे। आराम से EMI से हर महीनें पैसे भर सकते है। इस नए प्लेन के बारे में Blinkit के मालिक Albinder Dhindsa ने सोशल मीडिया X पर अपनी पोस्ट से बताया है।
क्या है फायदा
Blinkit ने अपनी सर्विसेज को अपग्रेड कर EMI के जरिए सामान बैचने का प्लेन किया है। 3 हजार से ज्यादा का सामान खरिदने पर Blinkit द्वारा बनाए गए EMI प्लेन का इस्तमाल कर सकते है। अब आप को एक बार में सारे पैसे देने की जरूरत नहीं है। धारे धीरे आप पैसे किश्तों में दे सकते हैं। इससे Blinkit के ग्राहकों को सामान खरीदना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा । पिछले महीनें डिलीवरी सर्वीस कंपनी Zepto द्वारा लॉन्च किए गए प्लेन अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें को टक्कर देने के लिए इस महीनें Blinkit EMI वाला प्लान लोगो के सामने लेकर आई है।
Blinkit के इस फैसले से अब ग्राहक महंगा सामान जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स , घर का सामान, आदी आसानी से खरीद सकते है। यह नया प्लेन त्यौहारों के समय बहुत काम में आ सकता है क्योंकि त्यौहारो के समय लोग ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदते है। इससे बैंक यूजर्स को भी फायदा मिलेगा। Blinkit ने HDFC ,SBI ,ICICI जैसी बैंको के साथ मिलकर यह सुविधा दी है।