Oct 25, 2024
International Artist Day 2024 : हर साल 25 अक्टूबर कोInternational Artist Day के रूप में मनाया जाता है । यह दिन कलाकारों को समाज में उनके योगदान को लेकर सम्मान दिलाने के मकसद से मनाया जाता है। यह दिन हर तरह के कलाकार चित्रकार , मुर्तिकार से लेकर संगीतकार , फ़ोटोग्राफ़र्स का दिन है। जो अपनी कला से दुनियाभर में रंग भरते है।
क्य़ा है इतिहास
क्रिस मैकक्लर (Chris McClure) जो की एक कनाडाई चित्रकार है । उन्होनें International Artist Day की शुरूआत 25 अक्टूबर 2004 में की थी। जिसके बाद से यह दिन हर साल 25 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है । क्रिस मैकक्लर Chris McClure अपने रोमांटिक यथार्थवाद (Romantic Realism) स्टाइल से भी जाने जाते है। उनकी यह स्टाइल कलाकारों को अपने चित्र को महसूस करवाना है।
क्या है महत्व
International Artist Day आर्टिस्ट और आर्ट लवर का दिन है। इस दिन आर्टिस्ट अपने अनोखे विचारो को चित्र के जरिए व्यक्त करते है। जो बोले जाने वाले शब्दों से नहीं कर सकते है। इस दिन को सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सम्मोलन जैसे कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके मनाया जाता है।
दुनिया के कुछ प्रसिध्द कलाकार
1 लियोनार्डो दा विंची(leonardo Da Vinci) - यह चित्रकार दुनिया के सबसे टैलेंटेड चित्रकार के रूप में जाने वाले चित्रकार थे । लियोनार्दो दा विंची एक इटेलियन चित्रकार थे जिनका जन्म 15 अप्रैल 1452 में हुआ था । जिन्होनें मोना लिसा(Mona Lisa) जैसी प्रसिध्द पेंटिग को बनाने में 14 साल लगाए थे । इसको साल 1503 से 1514 के बीच में बनाया गया था । इस पेंटिंग को इटली के फ्लोरेंस में रहने वाले बिजनेसमैन डेल जिओकांडो(Del Giocondo) की पत्नी लिसा घेरादिनी (Lisa Gherardini) को देख के बनाई गई थी। पेंटिंग मोना लिसा(Mona Lisa) को बनाने में सबसे ज्यादा समय लियोनार्डो दा विंची (leonardo Da Vinci) को मोना लिसा (Mona Lisa) की मुस्कान को बनाने मे लगा था। इसको फ्रांस के लौवरे संग्रहालय(Louvre Museum) में रखा गया है। मोना लिसा(Mona Lisa) की इस पेंटिंग को ला जोकांडे (La Joconda) नाम से भी जाना जाता है।
2 राफेल (Raphael) – राफेल का जन्म 1483 में इटली में हुआ था। राफेल एक चित्रकार थे जिन्होनें एलिज़ाबेथ गोन्ज़ागा , सिस्टाइन मैडोन्ना का चित्र बनाया है। चित्रकार ने चित्रों के अलावा वास्तुकला के छेत्र में भी नाम कमाया है।
3 मिहिर मुसाफिक हनिम (Mihir Musafiq Hanim) - इनका जन्म 1886 में तुर्की में हुआ था। यह तुर्की की सबसे पहली और प्रसिध्य चित्रकार थी। इन्होनें राजनेताओं के चित्र भी बनाए थे।