Loading...
अभी-अभी:

ओडिशा में खदान हादसा: ढेंकनाल खदान ढही, दो की मौत, कई फंसे

image

Jan 4, 2026

ओडिशा में खदान हादसा: ढेंकनाल खदान ढही, दो की मौत, कई फंसे

 ओडिशा के ढेंकनाल जिले में एक पत्थर खदान में शनिवार देर रात हुए भीषण विस्फोट ने पूरी इलाके को हिला दिया। गोपालपुर गांव के पास मोटांगा थाना क्षेत्र में स्थित इस खदान में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे कई मजदूर मलबे में दब गए। अब तक दो शव निकाले जा चुके हैं, जबकि कई अन्य के फंसे होने की आशंका है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

घटना का विवरण

हादसा देर रात उस समय हुआ जब मजदूर खदान में काम कर रहे थे। विस्फोट इतना तेज था कि बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी का ढेर गिर गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

राहत और बचाव कार्य

बचाव अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। अग्निशमन विभाग की कई टीमें, ओड्राफ दल और डॉग स्क्वॉड की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। बड़े पत्थरों को मशीनों से हटाना चुनौतीपूर्ण है। अधिकारियों का कहना है कि रात में हुई घटना के कारण मजदूरों का पता लगाना मुश्किल हो रहा है, लेकिन कोशिशें जारी हैं।

अवैध खनन का आरोप

जांच में सामने आया है कि खदान में ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं थी। जिला खनन विभाग ने सितंबर 2025 में ही पट्टेदार को बंद करने का आदेश दिया था, लेकिन नियमों की अनदेखी कर काम जारी रहा। इलाके को घेराबंदी कर आम लोगों की आवाजाही रोकी गई है। इस हादसे ने अवैध खनन की गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

Report By:
Monika