Loading...
अभी-अभी:

'न्यायपालिका ने संकट में भी संविधान की रक्षा की' सुप्रीम कोर्ट के 75 साल पूरे होने पर पीएम मोदी का बयान

image

Aug 31, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर टिकटों और सिक्कों का अनावरण करते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के 75 वर्ष का जश्न मनाना किसी एक संस्था की यात्रा नहीं है बल्कि भारत के संविधान की यात्रा है. भारत के लोगों का विश्वास सुप्रीम कोर्ट, हमारी न्यायपालिका पर से कभी नहीं खोया है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के इन 75 वर्षों ने लोकतंत्र की जननी भारत का गौरव और बढ़ाया है. देश संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है तो इस मौके पर गर्व भी है और प्रेरणा भी है.

पीएम मोदी ने न्यायपालिका को एक मजबूत स्तंभ बताया

पीएम मोदी ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आपातकाल के काले दिनों के दौरान मौलिक अधिकारों और राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर राष्ट्रीय एकता बनाए रखी थी. आजादी की धुंधलके में 140 देशवासियों का एक ही सपना है- विकसित भारत, नया भारत. न्यू इंडिया यानि विचार और संकल्प वाला आधुनिक भारत. हमारी न्यायपालिका इस दृष्टिकोण का एक मजबूत स्तंभ है.

प्रधानमंत्री ने न्यायपालिका की सराहना की

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे लोकतंत्र में न्यायपालिका को संविधान का रक्षक माना जाता है. यह अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी है. हम संतोष के साथ कह सकते हैं कि हमारे सुप्रीम कोर्ट ने, हमारी न्यायपालिका ने इस जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से निभाया है. स्वतंत्रता के बाद न्यायपालिका ने न्याय की भावना की रक्षा की. जब देश की सुरक्षा का प्रश्न उठा तो न्यायपालिका ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा और भारत की एकता की रक्षा की. 

Report By:
Devashish Upadhyay.