Dec 4, 2025
पुतिन दिल्ली पहुंचे: दोस्ताना स्वागत में PM मोदी खुद एयरपोर्ट पर, आज रात प्राइवेट डिनर में होगी अहम चर्चा
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है। इस दौरे में रक्षा और रणनीतिक साझेदारी से जुड़े कई महत्वपूर्ण समझौतों पर चर्चा तय मानी जा रही है।
पुतिन का भारत आगमन और दौरे की अहमियत
राष्ट्रपति पुतिन का विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरबेस पर उतरा, जहां रेड-कारपेट स्वागत की पूरी तैयारी दिखाई दी। पुतिन इस बार ऐसे समय भारत आए हैं, जब वैश्विक भू-राजनीति तेजी से बदल रही है और भारत-रूस संबंधों को नए फॉर्मेट में देखने की जरूरत महसूस की जा रही है।
भारत और रूस की रणनीतिक साझेदारी को 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। 2000 में दोनों देशों ने इस फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर कर दीर्घकालिक सहयोग की नींव रखी थी। अब यह दौरा इस साझेदारी को अगले चरण तक ले जाने वाला माना जा रहा है।
रक्षा सौदे और S-400 पर आगे बढ़ सकती है बातचीत
दौरे के दौरान S-400 एयर डिफेंस सिस्टम और फाइटर जेट तकनीक जैसे अहम रक्षा समझौतों पर चर्चा की उम्मीद है। पुतिन की टीम में कई उच्च-स्तरीय अधिकारी शामिल हैं, जो संकेत देता है कि रक्षा और परमाणु ऊर्जा से जुड़े मसले प्राथमिकता में रहने वाले हैं।
मोदी सरकार भी इस मुलाकात को दोनों देशों के बीच भरोसे और मजबूती का प्रतीक बता रही है। भारत ऊर्जा, रक्षा तकनीक और व्यापारिक सहयोग में रूस के साथ नए विकल्प तलाश रहा है।
PM मोदी की ओर से विशेष प्राइवेट डिनर
राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी आज रात विशेष प्राइवेट डिनर की मेजबानी करेंगे, जिसे दोनों नेताओं के बीच ‘वॉर्म पर्सनल कैमिस्ट्री’ का संकेत माना जा रहा है। इस दौरान कई संवेदनशील मुद्दों पर सीधी बातचीत होने की संभावना बताई जा रही है।
दिल्ली में सुरक्षा सख्त, काफिला विशेष रूट से गुजरा
दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों ने पुतिन के आगमन को देखते हुए VIP रूट पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की है। एयरबेस से पुतिन का काफिला विशेष क्लीयरेंस वाले मार्ग से गुजरते हुए होटल पहुंचा।
---







