Loading...
अभी-अभी:

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के देहांत पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, कही ये बात

image

Sep 13, 2020

राष्ट्रीय जनता दल के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के देहांत पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख प्रकट किया है। सीएम नीतीश कुमार ने रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे से भी बात की और इस दुःख की घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। सीएम नीतीश ने ईश्वर से रघुवंश बाबू की आत्मा को शांति देने की कामना करते हुए कहा है कि परिजनों और प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की ताकत दें।

https://twitter.com/NitishKumar/status/1305190255385956359

राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि रघुवंश बाबू एक जाने माने समाजवादी नेता थे। नीतीश ने उनके सियासी सफर का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि वे कर्पूरी ठाकुर की सरकार कैबिनेट मंत्री भी रहे। रघुवंश बाबू ने चार बार वैशाली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल तारीफ के काबिल रहा है।