Loading...
अभी-अभी:

रेलवे और डाक विभाग ने मिलकर शुरू की पार्सल सेवा, घर बैठे लेंगे आपका पार्सल

image

Feb 17, 2023

यह पार्सल सेवा रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा के नाम से शुरू की गई है
पहले चरण में कुल 15 सेक्टरों में यह सेवा शुरू की जाएगी

भारतीय रेलवे और भारतीय डाक विभाग ने संयुक्त रूप से पार्सल सेवा शुरू की है। रेल पोस्ट गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो सेवा नाम की यह पार्सल सेवा फिलहाल चार सेक्टरों दिल्ली-कोलकाता, बेंगलुरु-गुवाहाटी, सूरत-मुजफ्फरपुर और हैदराबाद-निजामुद्दीन में शुरू की गई है। पहले चरण में कुल 15 सेक्टरों में यह सेवा शुरू की जाएगी।

समय पर डिलीवरी की सुविधा

इस पार्सल सेवा की खास बात यह है कि यह पार्सल को सीलपैक कवर में पैक करने के बाद सीधे ग्राहक के घर से समय पर डिलीवरी की सुविधा प्रदान करेगी। इसके अलावा पार्सल बुकिंग रेट स्लैब सिस्टम को भी हटा दिया गया है। इस सेवा को लोकप्रिय बनाने के लिए रेलवे और डाक विभाग द्वारा एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है। पार्सल की गई वस्तु की सुरक्षा के लिए विशेष डिब्बे भी बनाए जाते हैं।

मोबाइल एप और बीमा भी मुहैया कराया जाएगा

इस सुविधा का लाभ उठाने वालों के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जहां ग्राहक ऑनलाइन भुगतान सुविधा और अपने पार्सल की लाइव ट्रैकिंग के साथ कंसाइनमेंट बुक कर सकेंगे। वहीं इस सुविधा का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का भी लाभ मिलेगा.