Loading...
अभी-अभी:

बिजली गिरने से 1,697 लोगों की मौत, साल भर में 34 फीसदी बढ़े मामले

image

Jul 18, 2021

दुनियाभर में हर साल बिजली गिरने की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है और इनमें पहले के मुकाबले ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। ताजा आंकड़ों को देखें तो अकेले भारत में अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के बीच 1.85 करोड़ बार बिजली गिरी।

जबकि 2019-2020 के बीच में यह आंकड़ा 1.38 करोड़ था। यानी साल भर में बिजली गिरने की घटनाओं में 34 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मार्च 2020 से अप्रैल 2021 के दौरान 1697 लोग मारे गए।

पंजाब में 331,बिहार में 168 प्रतिशत ज्यादा घटनाएं  

शनिवार को सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) और डाउन टू अर्थ पत्रिका द्वारा आयोजित एक सेमिनार में यह जानकारी साझा की गई। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने में बढ़ोतरी और उसके बढ़ते शहरीकरण व जलवायु परिवर्तन से संबंधों का पता लगाने की कोशिश की गई। विशेषज्ञों ने पंजाब, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों का आकाशीय बिजली से ज्यादा प्रभावित बताया।