Loading...
अभी-अभी:

''तांडव'' पर 'Tandav'

Jan 18, 2021

कोरोनाकाल में जैसा की सब जानते हैं मूवीज से ज्यादा वेब सीरीज़ का क्रेज चरम पर रहा है। आज भी हम आपको ऐसे ही एक लेटेस्ट वेब सीरीज़ के बारें में बता रहें हैं । जो रिलीज होते ही सुर्खियों में आना शुरु हो गई है सैफ अली खान की Starrer और  जफर अली अब्बास की निर्देशन ''तांडव''  दरअसल ये एक पॉलिटिकल वेब सीरीज़ है। जिसे कल रात अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया था। रिलीज़ होने के बाद से इस सीरीज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। टृ​ट्विटर पर #BoycottTandav भी तेजी से ट्रेंड हो रहा है।