Mar 22, 2023
कश्मीर से ग्वालियर और अफगास्तिान से पाकिस्तान तक भूकंप के तेज झटके
बीती रात भारत के दर्जनभर शहरों में दहशत की रात रही, हजारों लोग सड़कों पर रातभर बैठे रहे। वजह थी भूकंप के झटके। यह झटके भारत के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में भी देर रात महसूस किए गए। यह काफी तेज थे क्योंकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता भी 6.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद 133 किमी दक्षिण पूर्व में जमीन से 156 किमी की गहराई में था । पाकिस्तान में इससे 9 लोगों की मौत हो गई है वहीं, 302 लोग घायल हैं। अफगानिस्तान में भी दो लोगों की जान चली गई है।
इन शहरों में महसूस किए गए झटके
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, श्रीनगर, शिमला मंडी, देहरादून, उत्तरकाशी,चमोली, मसूरी, अमृतसर, मोगा, बठिंडा, मानसा, पठानकोट, जालंधर, गुरदासपुर, होशियारपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली, लखनऊ, ग्वालियर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गये झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत गए. वे अपने अपने घरों से बाहर निकल आए।
भारत में 6 राज्य हिले
इस भूकंप का असर भारत में भी देखा गया। दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और जम्मू कश्मीर भी हिल गए। इससे लोगों में अफरा-तफरी देखी गई। लोग घबराकर जान बचाने के लिए घरों से बाहर आ गए। दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद के कई इलाकों में लोगों ने पूरी रात घर के बाहर गुजारी।
अभी कई भूकंप आएंगे!
जानकारों का कहना है कि यह भूकंप इसलिए आ रहे हैं क्योंकि भारतीय टेक्टोनिक प्लेट लगातार यूरेशियन और तिब्बतन प्लेट को दबा रही है। अब दो चीजें जब आपस में मिलती हैं या टकराती हैं तो नुकसान होता ही है। ये सबकुछ धरती की ऊपरी परत के ठीक नीचे हो रहा है। पहली परत यानी क्रस्ट की गहराई 5 से 70 किलोमीटर है लेकिन अफगानिस्तान में जो भूकंप आया वो 156 किलोमीटर की गहराई में बताया रहा है. यानी हमारी धरती की ऊपरी परत से दोगुना नीचे। स्पष्ट है कि भारतीय प्लेट ने यूरेशियन या तिब्बत प्लेट को टक्कर दी या फिर उन दोनों में से किसी ने भारतीय प्लेट को दबाया।