Loading...
अभी-अभी:

सपा पूर्व पार्षद पर पत्नी की हत्या का आरोप: पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा, ये लोग भी शामिल

image

Sep 17, 2022

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सदर कोतवाली क्षेत्र के घुसायन मोहल्ले में सपा के पूर्व पार्षद सुरेंद्र यादव की पत्नी रश्मि यादव की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने सुरेंद्र यादव सहित उनकी प्रेमिका और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि मृतक रश्मि यादव का शव फंदे से लटका मिला मगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट हत्या की ओर इशारा कर रही है। 

क्या है पूरा मामला?

सूत्रों के अनुसार सुरेंद्र यादव की 15 वर्षीय बेटी ट्यूशन पढ़ने गई थी। जब वो वापस आयी तो मां का शव फंदे से लटका देख सुरेंद्र यादव को सूचना दी। इसके बाद रश्मी यादव को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने दामाद के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज की है। 

दीवार पर खून के छींटे

शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के चेहरे पर चोट के निशान और गले में रस्सी के निशान सामने आए हैं। इसके अलावा दीवार पर खून के छींटे इस बात की ओर इशारा करते हैं कि मामला हत्या का है। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या होने की पुष्टि की गई है। जांच में पता चला की इस हत्या में सुरेंद्र सिंह, उनकी प्रेमिका और ड्राइवर का हाथ है। इसके बाद तीनों आरोपियां को जेल भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।