Loading...
अभी-अभी:

मायावती ने किया BJP विधायक टी राजा के बयान का विरोध: बोलीं- ये बेहद शर्मसार और निंदनीय, मामले में बीजेपी को घेरा

image

Aug 23, 2022

 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने BJP विधायक राजा सिंह की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी पर विरोध जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बयान को शर्मनाक और निंदनीय बताया है। मामले में बीजेपी को घेरते हुए मायावती ने कहा कि पार्टी को अपने सदस्यों को संयमित और नियंत्रित रखना चाहिए ताकि देश की छवि पर दाग ना लगे। गौरतलब है कि एक वीडियो जारी कर बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इसको लेकर लगातार सियासत जारी है। इससे पहले भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने भी पैगंबर मोहम्मद को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था जिससे देशभर में माहौल गर्माया हुआ है। 

मायावती के बैक टू बैक ट्वीट

बसपा प्रमुख मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सिलसिलेवार ट्वीट कर BJP विधायक राजा सिंह की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी पर आपत्ति जताई है। अपने पहले ट्वीट में मायावती ने कहा,"अभी भाजपा से निलंबित नुपूर शर्मा द्वारा पैग़म्बर-ए-इस्लाम के विरुद्ध विवादित टिप्पणी पर देश भर में गर्माया माहौल पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हो पाया है कि बीजेपी के अन्य नेता तेलंगाना के विधायक राजा सिंह ने उसी प्रकार का उत्तेजनात्मक कार्य किया है जो अति-शर्मनाक व घोर निंदनीय है।"

दूसरे ट्वीट में मायावती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,"हालांकि तेलंगाना सरकार ने बीजेपी विधायक को आज हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया है, किन्तु क्या यह बीजेपी नेतृत्व की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि वह अपने लोगों को संयमित व नियंत्रित रखकर देश में अमन-शांति कायम रखने के साथ-साथ विदेशों में भारत की छवि को भी आघात लगने से बचाए।" 

राजा सिंह पुलिस हिरासत में

मंगलवार को हैदराबाद में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले भाजपा विधायक टी राजा सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के खिलाफ एक वीडियो जारी किया था। वीडियो में पैगंबर मुहम्मद के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। मुनव्वर ने पिछले हफ्ते ही हैदराबाद में एक कॉमेडी शो में परफॉर्म किया था। टी राजा ने इस शो का जमकर विरोध किया था और फारुकी का शो रोकने के लिए सेट को आग लगाने की बात कही थी। राजा सिंह ने आरोप लगाया था कि मुनव्वर फारुकी हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। इस धमकी के बाद उन्हें हाउस अरेस्ट पर रखा गया था।  

नुपुर शर्मा ने भी की थी पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी

भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने 27 मई को एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर विवादित बयान दिया था। इस बयान के लिए नूपुर शर्मा को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। उनके बयान को लेकर देशभर में लंबे समय तक सियासत चली। लोगों ने इस बयान का हिंसक विरोध किया, कई लोगों ने अपनी जान गंवा दीं।