Sep 17, 2022
UP विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरु होने वाला है। इसके लिए सुरक्षा संबंधी बैठक शनिवार को की जाएगी। वहीं सत्र को लेकर, रविवार को बैठक होने जा रही है। ये सर्वदलीय बैठक 12:30 बजे शुरू होगी। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ समेत अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो इस सत्र में सरकार सप्लीमेंट्री बजट ला सकती है।
आज होगी सुरक्षा बैठक
लखनऊ विधानसभा को लेकर सुरक्षा संबंधी बैठक शनिवार शाम 4 बजे से शुरू होगी। ये बैठक विधानसभा प्रधान की अध्यक्षता में बुलाई गई है। बता दें कि शनिवार को शाम 5.30 बजे विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि इस बार पांच दिवसीय सत्र का आयोजन किया गया है। ये 19 सितंबर को शुरू होगा और 23 सितंबर तक चलेगा।
पांच दिवसीय कार्यक्रम
इस मानसून सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत सभी विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे। सत्र के पहले दिन यानी 19 सितंबर को सदन में निधन निर्देश पारित किए जाएंगे। इसी के साथ दूसरे दिन 20 सितंबर को औपचारिक कार्य किए जाएंगे। बाकी के तीन दिनों तक विधाई कार्य और अन्य आवश्यक मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा सत्र के दौरान तीन अध्यादेश सदन में पेश किए जाएंगे।