Loading...
अभी-अभी:

प्रियंका गांधी का BJP पर हमला: महंगाई और बेरोजगारी पर किए सवाल, यूपी-उत्तराखंड सरकार पर बोला ये...

image

Sep 17, 2022

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने रोजगार और महंगाई को लेकर BJP पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने यूपी की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ट्यूशन फीस बढ़ाने और उत्तराखंड में हुए भर्ती घटाले के मामले में भी सरकार का घेराव किय़ा है। इसके अलावा उन्होंने बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर तंज कसा है। 

बेरोजगारी पर सवाल

प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर यूपी और उत्तराखंड की BJP सरकार को घेरे में लिया है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बेरोजगारी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने लिखा,"युवा विरोधी BJP सरकार, महंगी शिक्षा, भर्तियों में भ्रष्टाचार, खत्म करें रोजगार; इलाहाबाद विवि में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 400% ज्यादा फीस चुकानी पड़ेगी; उत्तराखंड में युवा भर्तियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं; अगस्त महीने में बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा; उन्होंने उत्तराखंड भर्ती घोटाले को लेकर प्रदेश में अपने रिश्तेदारों को नौकरियां देने का आरोप लगाया।" 

पहले भी जताया था विरोध

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार बेरोजगारी और महंगी शिक्षा को लेकर बीजेपी पर हमला कर रही हैं। इससे पहले भी उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ाने को लेकर सवाल उठाते हुए इसे युवा विरोधी कदम बताया था। उन्होंने कहा था कि,"यहां यूपी और बिहार के सामान्य परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। फीस बढ़ाकर, सरकार इन युवाओं से शिक्षा का एक बड़ा स्रोत छीन लेगी। सरकार को छात्रों की बात सुनने के बाद फीस बढ़ाने के फैसले को तुरंत वापस लेना चाहिए।"