Loading...
अभी-अभी:

वंदे मातरम् से मिली देश को आजादी, 150 साल पर लोकसभा में पीएम मोदी की हुंकार

image

Dec 8, 2025

वंदे मातरम् से मिली देश को आजादी, 150 साल पर लोकसभा में पीएम मोदी की हुंकार

नई दिल्ली। ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा में विशेष चर्चा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसी मंत्र ने देश को आजादी दिलाई। कांग्रेस पर वंदे मातरम् की उपेक्षा करने और आपातकाल के दौरान इसे दबाने का आरोप लगाते हुए पीएम ने इसे राष्ट्र के प्रति ऋण चुकाने का अवसर बताया। 

वंदे मातरम् को मिला सदन में सम्मान

लोकसभा में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा की शुरुआत खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की। उन्होंने इसे देश की आजादी का सबसे बड़ा मंत्र बताया और कहा कि यह सिर्फ नारा नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की त्याग-तपस्या का प्रतीक है। सदन में मौजूद सभी सांसदों ने इस ऐतिहासिक अवसर पर एक स्वर में वंदे मातरम् का स्मरण किया।

कांग्रेस पर तीखा प्रहार, आपातकाल का जिक्र

पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि जब वंदे मातरम् के 100 वर्ष पूरे हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा था। संविधान का गला घोंटा गया और देशभक्तों को जेलों में ठूंस दिया गया। उन्होंने इसे इतिहास का काला अध्याय बताया और कहा कि आज 150वां वर्ष उस गौरव को पुनः स्थापित करने का मौका है।

यही मंत्र दिलाया 1947 में आजादी

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “यही वंदे मातरम् है जिसने 1947 में देश को आजादी दिलाई।” उनके अनुसार यह मंत्र सिर्फ अंग्रेजों को भगाने तक सीमित नहीं था, बल्कि माँ भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने की पवित्र लड़ाई थी। लाखों लोगों ने इसी जयघोष के साथ बलिदान दिया।

कोई पक्ष-विपक्ष नहीं, सिर्फ ऋण चुकाने का अवसर

पीएम मोदी ने सदन में भावुक अपील की कि आज यहां कोई सत्ता पक्ष या विपक्ष नहीं है। सभी सांसदों के लिए यह वंदे मातरम् का ऋण स्वीकार करने और चुकाने का पल है। उन्होंने कहा कि हम सब यहां इसलिए बैठे हैं क्योंकि हमारे पूर्वजों ने वंदे मातरम् के मंत्र पर चलते हुए आजादी हासिल की।

राष्ट्रप्रेम की नई प्रेरणा बनेगा 150वां वर्ष

अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि वंदे मातरम् का 150वां वर्ष देश में नई ऊर्जा और राष्ट्रप्रेम का संचार करेगा। यह अवसर हमें याद दिलाता है कि आजादी कोई संयोग नहीं, बल्कि इस मंत्र की शक्ति का परिणाम थी। सदन ने सर्वसम्मति से इस महान मंत्र को नमन किया।

Report By:
Monika