Sep 1, 2020
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने ‘प्रायोरिटी प्लान’ को लेकर दिए गए ‘कारण बताओ नोटिस’ पर जवाब देने के लिए वोडाफोन आइडिया को चार सितंबर तक की मोहलत और दे दी है। जानकारी के मुताबिक TRAI ने पिछले सप्ताह दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड को उसके ‘प्रायोरिटी प्लान’ में पारदर्शिता की कमी और उसके ‘भ्रामक’ होने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस पर कंपनी को 31 अगस्त तक अपना उत्तर देना था।
कंपनी के ‘रेड एक्स’ प्लान को लेकर TRAI ने जताई आपत्ति
इस घटनाक्रम से संबंधित एक सूत्र ने कहा कि कंपनी ने इस मामले में TRAI से कुछ समय की और मोहलत मांगी थी, जिसके जवाब में उसे चार सितंबर तक का समय दिया गया है। कंपनी ने एक तय राशि का मोबाइल प्लान लेने वालों को 4G की तेज स्पीड और नेटवर्क पर वरीयता देने की पेशकश की है। कंपनी के इस ‘रेड एक्स’ प्लान को लेकर TRAI ने आपत्ति जाहिर की है। इस संबंध में वोडाफोन आइडिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया हासिल नहीं हो सकी है।
दूरसंचार कंपनियां आर्थिक दबाव में...
नियामक इस बात का पता लगा रहे हैं कि क्या यदि कुछ ग्राहकों को नेटवर्क में प्राथमिकता दी गयी तो उससे दूसरे कस्टमर्स की सेवा प्रभावित तो नहीं हुई या किसी नियम का उल्लंघन तो नहीं हुआ है? इसके पहले वोडाफोन आइडिया ने TRAI को बताया था कि उसकी जैसी दूरसंचार कंपनियां आर्थिक दबाव में हैं। कंपनियों को दाम घटाना पड़ रहे हैं और लागत को नीचे ले जाना पड़ा है।