Jul 22, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को बाल सेवा योजना का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगी। यह योजना कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण, उनकी शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था के लिए शुरू की जा रही है।
18 वर्ष की उम्र तक के ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता अथवा दोनों की मृत्यु कोरोना से हो गई हो, इन बच्चों को प्रदेश सरकार की ओर से चार हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। ऐसे बच्चे जो पूरी तरह अनाथ हो गये हैं और बाल कल्याण समिति के आदेश से उन्हें बाल्य देखभाल संस्थाओं में भेजा जाएगा।