Jul 10, 2022
बरसात के पानी से हुए जलभराव से सिडकुल के रावली महदूद क्षेत्र में मकान हुआ क्षतिग्रस्त बड़ा हादसा होने से टला। हरिद्वार बीती देर शाम हुई बरसात से हुए जलभराव की चपेट में आकर ग्राम रावली महदूद में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया मकान के पीछे की दीवार न्यू बैठ जाने से भरभरा कर गिर गई गनीमत यह रही थी उस समय मकान में कोई मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था रावली महदूद मैं क्षतिग्रस्त हुए मकान मैं मेहनत मजदूरी करके अपने घर को चलाने वाले 75 साल के बुजुर्ग का परिवार रहता है बेटे की मौत के बाद सारी जिम्मेदारी 75 साल के बुजुर्ग के कंधों पर है जो रेडी पर सामान बेचकर अपने परिवार से गुजर बसर करता चला आ रहा है बरसात से हुए जलभराव में 75 वर्षीय बुजुर्ग के सपनों का आशियाना भरभरा कर गिर गया बताया जा रहा है कि उक्त क्षेत्र में पानी की निकासी ना होने के चलते काफी लंबे समय से खाली पड़े प्लॉट में जलभराव जैसी स्थिति बनी रहती थी जिसके लिए बुजुर्ग द्वारा ग्राम प्रधान तथा एसडीएम से भी कई बार गुहार लगाई लेकिन पानी की निकासी का समाधान नहीं हो सका जिसका खामियाजा आज बुजुर्गों को भुगतना पड़ा है बरसात के कारण हुए अधिक जलभराव के कारण मकान के पीछे की दीवार भरभरा कर गिर गई बताया जा रहा है कि उक्त खाली जमीन पर कुछ प्रॉपर्टी डीलरों के द्वारा प्रोटीन भी की जा रही है जिसके लिए प्रॉपर्टी डीलरों के द्वारा फ्लोटिंग कर कुछ दीवारें बना दी गई जिनके कारण बरसात का पानी का रुख बुजुर्ग के मकान की ओर हो चला आगे निकासी ना मिलने पर बुजुर्ग के मकान के पीछे की दीवार पानी के दबाव को झेल नहीं सकी और भरभरा कर गिर गई फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन जिस तरह से दीवार गिरी कोई बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था।.....