Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ दिए विवादित बयान...

image

Jul 10, 2022

छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ दिए विवादित बयान के बाद पूर्व मंत्री और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर बुरी तरह से घिर गए है..इस बयान को लेकर मंत्री कवासी लखमा ने आज प्रेसकांफ्रेस किया..आदिवासी विधायक अनूप नाग,संतराम नेताम और शिशुपाल सोरी भी इस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे..मंत्री कवासी लखमा ने अजय चंद्राकर के बयान को सीधे आदिवासी समाज के अपमान से जोड़ दिया है..मंत्री लखमा ने कहा कि जब तक अजय चंद्राकर माफी नही मांगेंगे तब तक विरोध होगा..बयान की जितनी निंदा की जाए वो कम है..मैं बीजेपी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री को पूछना चाहता हु कि क्या वो अजय चंद्राकर के बयान से सहमत है..अगर वो सहमत नही तो बीजेपी उन पर कार्रवाई करेगी..छोटे व्यक्ति को कांग्रेस ने मौका दिया इसलिए इन लोगो के पेट में दर्द हो रहा..वही विधायक अनूप नाग और संतराम नेताम ने कहा कि आदिवासी समाज आक्रोशित है..अजय चंद्राकर के खिलाफ आंदोलन होगा..उनको सबक सिखाएंगे..उद्योग मंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा बोलना निंदनीय है..हमारे मंत्री को आइटम गर्ल कहा गया..बस्तर में अजय चंद्रकार को घुसने नही देंगे..बता दे कि शनिवार को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मीडिया से बातचीत मे कहा था कि मैं कवासी लखमा की बात को गंभीरता से नही लेता हूं..वो मंत्रिमंडल के आईटम गर्ल है..