Jul 16, 2022
हरेला पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर स्थित महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में पौधारोपण किया इस दौरान वन मंत्री व देहरादून में यार सुनील उनियाल गामा मौजूद रहे। हरेला पर्व पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी का सभी को निष्ठा के साथ निर्वहन करना है। हरेला पर्व पर को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जो भी इस हरेला में वृक्षारोपण करे उसे सिर्फ वृक्षा रोपण तक ही नही बल्कि उस पौधे के संरक्षण और संवर्धन की भी जिमेदारी लेनी होगी जिससे पर्यावरण का भी संरक्षण हो सके।
आपको बता दें कि प्रदेश भर में 16 जुलाई से हरेला पर्व मनाया जाएगा और यह आगामी 1 महीने तक चलता रहेगा,इस हरेला पर्व पर जन सहभागिता बढ़ सके इसके लिए सरकारी विभागों के साथ साथ सभी व्यक्तियों को भी इस पर्व पर जोड़ने की भी सरकार की तरफ अपील की गयी है । साथ ही कांवड़ यात्रा में आ रहे यात्रियों से भी प्रति व्यक्ति एक पौधा लगाने की अपील भी मुख्यमंत्री ने की है








