Loading...
अभी-अभी:

कॉर्बेट नेशनल पार्क: जी-20 समिट में विदेशी मेहमानों ने देखा टाइगर, जंगल सफारी पर निकले

image

Mar 30, 2023

जी-20 सम्मेलन में शामिल होने रामनगर पहुंचे विदेशी मेहमानों ने आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी की। मेहमान 30 जिप्सियों में बिजरानी जोन में सफारी पर गए। इसी बीच कॉर्बेट पार्क में उन्हें एक बाघ दिखा।

विदेशी प्रतिनिधियों को विभिन्न मार्गों से बिजरानी जोन ले जाया गया। कॉर्बेट पार्क के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि बाघ के साथ-साथ हाथी हिरण, सांभर समेत तरह-तरह के पक्षी भी देखे।

पीसीसीएफ हॉफ विनोद सिंघल, पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ समीर सिन्हा, निदेशक कॉर्बेट पार्क डॉ. जंगल सफारी के दौरान धीरज पांडेय, उप निदेशक दिगंत नायक, पार्क वार्डन अमित ग्वासिकोटी आदि उनके साथ थे।

वहीं, समिट में शामिल होने के बाद तीनों प्रतिनिधि सुबह पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट पर कर्मचारियों ने उनके साथ सेल्फी ली। जिसके बाद वह इंडिगो फ्लाइट से देहरादून के लिए रवाना हो गए।

जंगल सफारी के साथ-साथ विदेशी पर्यटक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की जैव विविधता, सामुदायिक भागीदारी और सामंजस्य से भी अवगत हुए। इस दौरान पार्क प्रशासन की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया।

पार्क के अमडंडा गेट पर स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में विदेशी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। जिससे विदेशी मेहमान खासे प्रभावित हुए।

आपको बता दें कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व विश्व प्रसिद्ध है। यहां हर साल देश-विदेश से पर्यटक जंगल सफारी के लिए आते हैं। इसे भारत की बाघ राजधानी भी कहा जाता है।