Loading...
अभी-अभी:

विभिन्न मांगों को लेकर मुंजाल शोवा कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे ...

image

Jul 12, 2022

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुंजाल शोवा कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर बैठे थे जहां उप श्रम आयुक्त मधु नेगी चौहान के सामने मामला आने पर कंपनी प्रबंधन हुए कर्मचारियों के बीच एक लिखित समझौता कराया गया था जिसमें कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को मानने को लेकर कंपनी प्रबंधन ने 15 दिन का समय मांगा था। लेकिन आज फिर 15 दिन के बाद भी मुंजाल सोया कंपनी के कर्मचारी फिर अपनी मांगों को लेकर हड गए हैं. कंपनी प्रबंधन ने 15 दिन का समय ले जाने के बाद अब फिर अपनी शर्तों और अपने फैसले से पल्ला झाड़ लिया है और फिर से कंपनी कर्मचारियों पर 3 महीने का समय देने का दबाव बना रहे हैं. लगातार कंपनी प्रबंधन द्वारा चल रही टालमटोल को लेकर कर्मचारियों में काफी आक्रोश है मुंजल शोवा कंपनी कर्मचारी के प्रतिनिधि कुलदीप ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने समझौते में 15 दिन का समय लिया था लेकिन अब फिर टालमटोल करते हुए 3 महीने काफी समय मांग रहे हैं लगातार सालों से चल रही इस समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है और यदि ऐसा ही चलता रहा और कंपनी कर्मचारियों का लगातार उत्पीड़न होता तो हम दोबारा फिर धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे। कंपनी प्रबंधन और कर्मचारी के बीच हुए समझौते पर यदि आज राजीनामा नहीं होता है तो कंपनी कर्मचारी फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे...