Jul 12, 2022
कुलसारी के जबरकोट में ककड़तोली में खुल रहे स्टोन क्रेशर के खिलाफ जबरकोट के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है और क्रेशर को यहां से हटाने की मांग की है. अपनी इस मांग को लेकर ग्रामीण महिलाओं के साथ तहसील परिसर पहुंचे और पूर्व में उपजिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन पर कार्यवाही करने की मांग की ग्रामीणों ने तहसील परिसर में सांकेतिक रूप से धरना प्रदर्शन भी किया वहीं ग्रामीणों ने जहां पूर्व में भेजे ज्ञापन में स्टोन क्रशर के पास 50 से 60 मीटर दूरी पर स्थित आंगनबाड़ी और स्कूल होने का दावा किया था वहीं स्टोन क्रशर से उत्सर्जित धूल कणों से पेयजल स्रोतों को नुकसान पहुंचने की बात कही इस बारे में पूछे जाने पर तहसीलदार थराली प्रदीप नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीणों की आपत्तियों पर संयुक्त निरीक्षण किया जा चुका है और निरीक्षण में स्टोन क्रेशर मानकों के अनुरूप ही लग रहा है उन्होंने कहा कि मानकों से इतर अगर स्टोन क्रेशर में कुछ खामियां पाई गई तो उनके द्वारा उचित कार्यवाही की जाएगी








