Feb 23, 2023
रिपोर्ट --- मौहम्मद नाज़िम
रुड़की में तेज रफ्तार डंपर और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई.... इस हादसे में पिता और पुत्र की जान चली गई, जबकी पत्नी और बहन का अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है...जानकारी के अनुसार बाइक पर चार लोग सवार थे, जो शादी समारोह से लौट रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए.... भगवानपुर थाना क्षेत्र का पूरा ममाला बताया जा रहा है
शादी समारोह में भाग लेने के बाद वापस आ रहे परिवार को तेज रफ्तार डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया जिसमें बाप और बेटे की मौत हो गई और पत्नी व मृतक की बहन गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्सर के सहदेवपुर निवासी आशीष अपने 5 वर्षीय पुत्र आरव बेटी आरुषि पत्नी शालू बहन काकी के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए मानुबास आया था।
शादी समारोह में भाग लेने के बाद वापस लौटते समय भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टकाभरी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। वहीं राहगीरों के द्वारा 108 के माध्यम से एंबुलेंस को सूचना दी गई। दुर्घटना स्थल पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा उन्हें उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल लाया गया जहां 5 वर्षीय आरव और 35 वर्षीय आशीष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
वहीं मृतक की पत्नी शालू एवं बहन काकी गंभीर रूप से घायल है जिनको उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया जबकि डंपर चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। वही इस दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का कहना है कि मृतक आशीष सीधा साधा व्यक्ति था जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था।








