Feb 9, 2023
भर्ती घोटाले के खिलाफ प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन
भर्ती में धांधली के खिलाफ प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है। गुस्साए युवकों की भारी भीड़ सड़कों पर उतर आई, जिससे कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया। युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि कोई भी भर्ती परीक्षा नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद ही कराई जाए।
राजधानी देहरादून में गुरुवार को भी गांधी पार्क के सामने धरना देने के लिए युवाओं की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम लग गया। घंटा घर से राजपुर रोड की ओर ट्रैफिक जाम हो गया। उन्होंने मांग की कि पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराई जाए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही नकल विरोधी कानून बनने तक भर्ती परीक्षा भी नहीं कराई जाएगी।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि लोक सेवा चयन आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करायी गयी सभी परीक्षाओं में भारी धांधली हुई है. घोटाले के कारण सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं।
पुलिस, पटवारी, वन अधिकारी, लोअर पीसीएस, अपर पीसीएस, आरओ, एआरओ, पीसीएस जे, प्रवक्ता एई, जेई परीक्षा के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। ऐसे में परीक्षार्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
कहा कि दोनों आयोगों के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सीबीआई जांच हाई कोर्ट के जज की निगरानी में कराई जाए।
इसके अलावा नकल करने वालों और नकल करने वालों के नामों का खुलासा किया जाए। सुरेश सिंह ने बताया कि पटवारी परीक्षा 12 फरवरी को होनी है। संभव है कि इस परीक्षा में भी धांधली हुई हो।
ऐसे में नकल विरोधी कानून लाकर ही कोई परीक्षा कराई जाए। लगातार भर्ती घोटालों की खबरों से युवाओं का भरोसा डगमगाने लगा है.