Feb 9, 2023
सीएम की रैली में शामिल होने सागर गए थे लोग
मध्य प्रदेश के सागर जिले में संत रविदास महाकुंभ सागर में अयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई मंत्री,नेता शामिल हुए,रविदास महाकुंभ को सफल बनाने के लिये प्रशासन द्वारा प्रदेश भर से हितग्रहियों को बुलाया गया था। जिसमें ग्राम खेराना से दो बसों में करीब 80 लोग सागर पहुचे थे जिनमें से करीब 27 लोग फूड पाइजनिग के शिकार हो गए जिन्हें उल्टी,दस्त ,चक्कर आने की शिकायत के बाद रहली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ डॉ बसंत नेमा व सन्दीप असाठी ने सभी का प्राथमिक उपचार किया एक मरीज की हालत ज्यादा खराब हुई जिसे सागर रिफर किया गया। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में सभी यात्रियों ने करीब 12 बजे खाना खाया कुछ लोगो की तबियत तो वही खराब होने लगी थी वाकी जब यात्री रहली वापस लौट रहे थे तो बीच रास्ते मैं आधे से अधिक यात्रियों को उल्टी होने लगी।
डिंडोरी: प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार
डिंडोरी जिले के बजाग विकासखंड के अंगई में रोजगार सहायक और सचिव ने मिलकर जमकर भ्रष्टाचार किया... प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जी आईडी बनाकर लूट मची है... अंगई में पति-पत्नी के नाम से दो अलग अलग फर्जी आईडी बनाकर लाभ दे दिया गया... पति के आवास का काम तो पूरा हो गया... लेकिन पत्नी का आवास लगभग एक साल से अटका है... ग्राम पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक का कहना है... की पति के आवास से घर दूर बनाओ... तभी दूसरी किश्त जारी करेगें... शासन की योजना का मजाक बनाया जा रहा है... लेकिन अधिकारी इस ओर कोई कार्रवाई नहीं करते....
जिससे हाल्कू दास की पत्नि बीराजो बाई का प्रधानमंत्री आवास आज भी अधूरा पडा़ इससे साफ पाता चलता हैं की ग्राम पंचायत पति पत्नि को दूर करने में लगे हैं जबकि शासन के नियमों का पंचायत के कार्मचारि आंख बंद कर शासन की योजनाओं को मजाक बना रहे है, जिसमें अधिकारियों के द्वारा अभी तक इतने बड़े भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही नही की गई, अब देखना दिलचस्प होगा क्या आखिर ऐसे लापरवाहों पर जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्यवाही करते है।