Loading...
अभी-अभी:

Uttarakhand: नाश्ता कर रहे कांवरियों पर मांस फेंकने से हंगामा , गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन

image

Feb 15, 2023

जसपुर में नाश्ता कर रहे कांवरियों पर मांस फेंके जाने से हंगामा मच गया। पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी और माफी की मांग को लेकर आदिखाम कावंडी यहां धरने पर बैठे हैं। हंगामे के चलते पुलिस प्रशासन मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन कांवड़वासियों में इसको लेकर खासा आक्रोश है.

बुधवार को जब वह पंडाल में नाश्ता कर रहे थे तो अचानक कांवरिया पर मुर्गे का कटा गला फेंका गया। इससे कांवरिया भड़क गए। इससे नाराज कांवरियों ने जमकर हंगामा किया। एलआईयू ने इस मामले की रिपोर्ट एसपी काशीपुर व एसएसपी को भेज दी है। जिसमें एलआईयू की ओर से कहा गया है कि कांवड़ लेकर जा रहे युवक ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी से उस पर मांस फेंके जाने की शिकायत की.

शिकायत के बावजूद उन्होंने पुलिसकर्मी की मदद करने के बजाय कांवड़ियों को सलाह दी, जिससे कांवरियां नाराज हो गईं. उधर, कांवरिया मांस फेंकने वाले को गिरफ्तार करने और पुलिसकर्मी से माफी मांगने पर अड़े हैं. यह धरने पर बैठे कांवरियों का हंगामा है। इस बीच सड़क जाम हो गई।