Loading...
अभी-अभी:

मेरठ की बेटी का ऐसा कारनामा जिस पर देश को हुआ गर्व 

image

Aug 5, 2022

मेरठ की रूपल चौधरी अपनी पहली ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर छा गई हैं। रूपल ने कोलंबिया के काली शहर में चल रही अंडर-20 जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरा पदक हासिल किया है। इससे रूपल ने दुनियाभर के टॉप-8 खिलाड़ियों में जगह बना ली है। इस दौड़ में पहले स्थान पर ग्रेट ब्रिटेन की येमी मेरी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि दूसरे स्थान पर केन्या की दमारिस मुतुंगा रहीं। रूपल ने गुरुवार को 400 मीटर वर्ग की रिले दौड़ में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम कर लिया। 

52 सेकंड का रिकॉर्ड

सेमीफाइनल में रूपल ने 400 मीटर की दौड़ में 51.85 सेकेंड में पूरी कर ली थी। ये इस सीजन का उनका बेस्ट परफॉर्मेंस रहा है। इसमें 51.50 सेकंड के साथ ग्रेट ब्रिटेन की येमी मेरी ने स्वर्ण पदक, जबकि 51.71 सेकंड के साथ केन्या की दमारिस मुतुंगा ने रजत पदक हासिल किया। टाप-10 में पहुंचने वाले एथलीट्स में दो एथलीट्स ने 52 सेकंड से पहले अपनी दौड़ पूरी की है। बाकी छह 52 से 53 सेकंड के बीच अपनी दौड़ पूरी कर फाइनल में पहुंचे हैं। 

रूपल के गांव में जश्न मना रहे लोग

रूपल की इस उपलब्धि से उनके स्वजन काफी खुश हैं। उनके गांव में खुशी का माहौल रहा। परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। रूपल के गांव में भी उनकी कामयाबी को लेकर जश्न का माहौल रहा। सभी उनके कोच विशाल सक्सेना व अभिभावकों को बधाई दे रहे हैं दौड़ में आगे बढ़ने की जिद ने ही रुपल को इस मुकाम तक पहुंचाया है।