Sep 8, 2020
PUBG के बैन होने के बाद से कई लोग निराश हैं लेकिन इस बीच एक बड़ी और अच्छी खबर आई है। बता दें कि PUBG का कंप्यूटर वर्जन बैन नहीं किया गया है, क्योंकि PUBG पीसी में चीन का स्टेक नहीं है। दरअसल PUBG मोबाइल में चीन की कंपनी टेंसेंट का बड़ा स्टेक है इस वजह से इसे बैन किया गया है। वहीं अब खबर मिली है कि भारत में बैन होने के बाद PUBG की मेन साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन भारत में टेंसेंट से अलग हो रही है। PUBG कॉर्पोरेशन ने यह तय कर लिया है कि अब भारत में PUBG मोबाइल के लिए टेंसेंट को ऑथराइज्ड नहीं करेगी, इससे यह साफ़ होता है कि अब भारत में PUBG मोबाइल का पब्लिशर टेंसेंट नहीं होगा।
https://twitter.com/SaketGokhale/status/1303235529702481920
वैसे भारत में PUBG मोबाइल के लिए सभी तरह का पब्लिशिंग राइट PUBG कॉर्पोरेशन के पास होगा जो साउथ कोरिया की कंपनी है। ऐसे में PUBG की तरफ़ से यह साफ़ किया जा चुका है कि पबजी मोबाइल गेम साउथ कोरियन पबजी कॉर्पोरेशन का हिस्सा है और इस पर कंपनी का पूरा अधिकार है। दरअसल लेटेस्ट डेवेलपमेंट को देखते हुए PUBG कॉर्पोरेशन ने यह तय कर लिया है कि अब भारत में PUBG मोबाइल का फ्रेंचाइज टेंसेंट को नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि PUBG कॉर्पोरेशन ही भारत में PUBG मोबाइल का पब्लिशिंग की ज़िम्मेदारी लेगी।








