Loading...
अभी-अभी:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टT-20 सीरीज में टीम इंडिया रचेगी इतिहास

image

Nov 23, 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की T-20 सीरीज आज से शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच विशाखापत्तनम के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम होती जा रही है. सूर्यकुमार यादव पहली बार T-20 इंटरनेशनल में कप्तानी करते नजर आएंगे. साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना सकती है.

हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार T-20 टीम की कमान संभालेंगे. अगर टीम इंडिया इस सीरीज में कम से कम तीन मैच जीत लेती है तो T-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी. यह रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान टीम के पास है। पाकिस्तान ने अब तक 135 T-20 इंटरनेशनल मैच जीते हैं, जबकि भारत ने अब तक T-20 इंटरनेशनल में 133 जीत दर्ज की हैं.

T-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा 135 मैच जीते हैं जबकि भारत ने 133 मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड ने 102 मैच जीते हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 95 और ऑस्ट्रेलिया ने 94 जीत दर्ज की हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 26 T-20 मैच खेले गए हैं जिसमें टीम इंडिया ने 15 मैच जीते हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैच जीते हैं और एक मैच अनिर्णायक रहा था. वहीं, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू मैदान पर 10 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 6 में जीत और 4 में हार मिली है।

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11: मैथ्यू वेड (कप्तान), एरोन हार्डी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन। एडम ज़म्पा.

भारत की संभावित प्लेइंग 11: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।