Jul 5, 2022
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग लगातार विवादों में रह रहे हैं । विवाद का कारण है सहवाग की कॉमेंट्री सहवाग मैच के दौरान सोनी के लिए कॉमेंट्री कर रहे हैं । और कमेंट्री करते हुए कुछ ना कुछ ऐसा बोल रहे है जिसकी वजह से वे विवादों घिर रहे हैं । पहले विराट कोहली को उन्होंने छमिया कहा अब सुनिए उन्होंने जेम्स एंडरसन को क्या कहा ।।।
हुआ ऐसा इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जब सैम बिलिंग्स का विकेट गिरा था तो विराट कोहली खुशी में नाचने लगे थे। इसके बाद सहवाग ने कहा था कि छमिया नाच रही है। विराट के फैंस को सहवाग का यह कमेंट पसंद नहीं आया था और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। कुछ लोगों ने उन्हें कमेंट्री से हटाने की बात भी कही थी।
इस मैच की तीसरी पारी के दौरान रवींद्र जडेजा के बल्ले से लगकर गेंद जेम्स एंडरसन की तरफ गई थी। एंडरसन ने हवा में डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई और जडेजा को जीवनदान मिल गया। इसके बाद सहवाग ने कहा कि बुजुर्ग एंडरसन ने जडेजा का कैच छोड़ दिया है। सोचने वाली बात यह है की 43 साल के सहवाग 39 साल के एंडरसन को बुजुर्ग कह रहे हैं। इस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया है। कुछ लोगों ने उनकी तुलना आकाश चोपड़ा की कमेंट्री से करते हुए कहा कि ये दोनों हिंदी कमेंट्री का स्तर बहुत नीचे ले जा रहे हैं। इस पर आपकी क्या राय है जल्दी से कॉमेंट करके हमे बताइए । सब्सक्राइब कीजिए एमपी स्वराज को ...