Loading...
अभी-अभी:

FIFA World Cup: ड्रीम फाइनल, गोल्डन बूट.... मैसी और एंबापे

image

Dec 17, 2022

कल के मैच का दर्शकों पर जादू अभी से हावी

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में मौजूदा चैंपियन फ्रांस और मेसी के दीवानों के देश अर्जेंटीना के बीच खिताबी मुकाबला कल खेला जाएगा। रविवार को होने वाले ड्रीम फाइनल में दिग्गज मेसी के सामने मौजूदा सबसे करिश्माई युवा फुटबॉलर किलियान एम्बापे होंगे। गुरुवार की रात फांस और एम्बापे ने मोरक्को के ऐतिहासिक अश्वमेधी अभियान में नकेल कसते हुए एक बार फिर फुटबॉल के महासमर के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। इस तरह दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों को ड्रीम फाइनल मिल गया है। फाइनल में मुकाबला गोल्डन बूट के लिए भी होगा क्योंकि मेसी और एम्बापे दोनों के नाम पांच-पांच गोल हैं। मोरक्को की टीम अब तीसरे स्थान के लिए क्रोएशिया से खेलेगी।

एम्बापे का बड़ा रोल : फ्रांस ने पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अफ्रीकी टीम मोरक्को को 2-0 से हराया। एम्बापे ने पांचवें मिनट में थियो हनांडेज और 79वें मिनट में सब्स्टिट्यूट रांडाल कोलो मुआनी के गोल में सूत्रधार की भूमिका निभाई। अब फांस की नजरें 1962 में ब्राजील के बाद खिताब बचाने वाली पहली टीम बनने पर लगी होंगी।

एम्बापे के पास 35 वर्ष के मेसी की टीम के खिलाफ चमत्कारिक प्रदर्शन करके फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराने का मौका होगा। वह 2018 में रूस में फांस की खिताबी जीत के बाद फुटबॉल के सुपरस्टार बनकर उभरे थे। पिछले 15 साल से चले आ रहे मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दबदबे को उन्होंने चुनौती दी थी। उनके पास लगातार दो फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले पेले के करिश्मे को दोहराने का मौका होगा।

60 साल बाद बन रहा मौका

कई मायनों में यह ड्रीम फाइनल इसलिये भी क्योंकि फांस पिछले 60 साल में लगातार दूसरी बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बनना चाहेगी तो अर्जेंटीना मेसी को उनके आखिरी वर्लड कप का तोहफा खिताब के रूप में देने को लालायित होगी। मध्यपूर्व में पहली बार हो रहे वर्लड कप फाइनल में अरब की कोई टीम नहीं बची है।

अफ्रीका की टीम मोरक्को ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करके यूरोपीय महाशक्तियों स्पेन और पुर्तगाल को नॉकआउट चरण में हराया। इससे पहले क्रोएशिया और बेल्जियम जैसी टीमों के रूप में टॉप घर रही थी। अपने प्रदर्शन से उसने दुनिया भर में करोड़ों फुटबॉल-प्रेमियों के दिल जीते। हर्नांडेज का गोल इस वल्ड कप में मोरक्को के खिलाफ किसी टीम का पहला गोल था। इससे पहले ग्रुप स्टेज में एक आत्मघाती गोल हुआ था अब तक पांच गोल कर चुके एम्बापे अपने गोलों की संख्या में इजाफा तो नहीं कर सके, लेकिन पहले गोल में सूत्रधार रहे।