Jul 21, 2022
जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन से 150 से अधिक यात्री बाबा अमरनाथ धाम के लिए रवाना हुए। स्टेशन पर शिव भक्तों ने जय बाबा बर्फानी के जयकारे के साथ यात्रा की शुरुआत की। शाहगंज नगर पालिका के चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल की तरफ से सभी शिव भक्तों को बाबा अमरनाथ की यात्रा पर लेकर जाया गया ।इस दौरान शाहगंज के विधायक रमेश सिंह ने सभी श्रद्धालुओं को अंगवस्त्र व फल मिष्ठान देकर व माला पहनाया तो वहीं बीजेपी नेता रुपेश जायसवाल ने सभी शिव भक्तों की यात्रा का मंगलमय हो का शुभकामना देतें हुए अमरनाथ की यात्रा पर जानें वाले भक्तों को बोल बम का चुनरी सिर पर बांधकर व चंदन तिलक लगाकर रवाना किया ।इस मौके पर चेयरमैन गीता जायसवाल ने सभी बाबा अमरनाथ के भक्तों के साथ जयकारा लगाया । जौनपुर के सैकड़ों शिव भक्त जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन से बाबा अमरनाथ के दर्शन करनें के लिए निकले ।








