Loading...
अभी-अभी:

विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाने वाली टीम में शामिल एक सिपाही कोरोना संक्रमित

image

Jul 12, 2020

गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर लाने वाली टीम में शामिल एक सिपाही को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। वह शुक्रवार सुबह भौंती हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार था उसमें विकास दुबे के अतिरिक्त चार अन्य पुलिसकर्मी भी सवार थे। संक्रमित पाया गया सिपाही हादसे में जख्मी भी हुआ था। देर रात आई रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित पाए जाने से साथ ही चार पुलिसकर्मियों और संपर्क में आए अन्य लोगों को भी संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है।

एनकाउंटर में मारा गया विकास दुबे
उल्लेखनीय है कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोपी विकास दुबे छिपकर मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुँच गया था। उसे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था। विकास दुबे को उज्जैन से कानपुर वापस लाने के लिए यूपी पुलिस और STF की एक टीम भेजी गई थी किन्तु उज्जैन से विकास को लेकर कानपुर जाते वक़्त वाहन दुर्घटना के बाद भागने का प्रयास करने पर यूपी पुलिस और एसटीएफ ने उसे एनकाउंटर में मार दिया था।

उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही थी STF की गाड़ी 
दरअसल, STF की गाड़ी विकास दुबे को उज्जैन से लेकर कानपुर आ रही थी। उसी दौरान कानपुर पहुंचने से पहले ही भौंती गांव के पास हाईवे पर वो कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें विकास दुबे सवार था। इसके बाद विकास ने भागने की कोशिश की, तब पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया।