Loading...
अभी-अभी:

नासिक जेल से छूटते ही आरोपी ने की ऐसी हरकत की फिर से जेल में हो गया बंद, जानिए क्या है मामला

image

Jul 27, 2024

Gangster Harshad Patankar in Maharashtra: महाराष्ट्र की नासिक सेंट्रल जेल में एमपीडीए एक्ट के तहत कैद आदतन गैंगस्टर हर्षद पाटणकर की रिहाई के बाद एक विशाल जुलूस निकला। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें वापस जेल भेज दिया.

जानिए पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, हर्षद पाटमाकर कुछ समय से महाराष्ट्र खतरनाक गतिविधि रोकथाम अधिनियम (एमपीडीए) के तहत नासिक की सेंट्रल जेल में बंद थे. जेल से रिहा होने पर उनके समर्थकों ने लग्जरी कारों के बेड़े के साथ जुलूस निकाला। नासिक के बैथल नगर, शरणपुर रोड, अंबेडकर चौक, साघु वासवानी रोड जैसे इलाकों में निकले जुलूस में बड़ी संख्या में हर्षद पाटणकर के समर्थक शामिल हुए.

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें लोग 'बॉस इज बैक' जैसे नारे लगाते नजर आए। एक रिद्धा गुंडे के इतने बड़े जुलूस से हड़कंप मच गया. जुलूस रोकने के लिए लोगों ने पुलिस पर मछलियां भी फेंकी. आख़िरकार पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और उसे वापस जेल भेज दिया गया. 

Report By:
Author
ASHI SHARMA