Sep 1, 2024
KC Tyagi's resignation: बिहार में बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ है. अगले साल जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं तो उससे पहले जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
पार्टी ने बताई इस्तीफे की वजह...
पार्टी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि केसी त्यागी ने निजी कारणों से पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. केसी त्यागी के इस्तीफे के बाद जेडीयू ने नए राष्ट्रीय प्रवक्ता की भी घोषणा कर दी है. बता दें कि राजीव रंजन प्रसाद को के.सी. त्यागी की जगह जेडीयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित किया गया है.
राजनीतिक सलाहकार के तौर पर पार्टी में बरकरार रखा जायेगा
जनता दल (यूनाइटेड) के महासचिव अफाक अहमद खान ने एक बयान जारी कर कहा है, 'जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है. पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने निजी कारणों से पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. चर्चा है कि केसी त्यागी को पार्टी के राजनीतिक सलाहकारों में बरकरार रखा जाएगा.
वे जेडीयू के बड़े नेता माने जाते हैं
के.सी. त्यागी जेडीयू के दिग्गज नेता हैं और पार्टी की ओर से कई मोर्चों पर बोलते रहे हैं. प्रखर वक्ता और कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में विख्यात त्यागी के इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया है. हालांकि, कुछ दिन पहले केसी त्यागी विपक्ष के साथ नजर आकर सभी को चौंका दिया था. दरअसल, जब देश की विपक्षी ताकतों के एक समूह ने फिलिस्तीनी नेता से मुलाकात की तो वह उनके साथ थे।