Loading...
अभी-अभी:

यूपी में फिर बदला 8 रेलवे स्टेशनों का नाम, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमल, कहा- हालात बदलो

image

Aug 28, 2024

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने स्टेशनों के नाम बदले: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में अमेठी जिले के आठ स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं। इन आठ रेलवे स्टेशनों का नाम स्थानीय पौराणिक स्थानों और महापुरुषों के नाम पर रखा गया है।

रेलवे ने जारी किये आदेश

अमेठी जिले का काशिमपुर हॉल्ट अब जायस सिटी के नाम से जाना जाएगा। इसी तरह जायस का नाम गुरु गोरखनाथ धाम, इसके अलावा निहालगढ़ का नाम महाराजा बिजली पासी, मिश्रौली का नाम मां कालिकन धाम, बाने का नाम स्वामी परमहंस, अकबरगंज का नाम मां अहोरवा भवानी धाम, वजीरगंज हॉल्ट का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज का नाम तपेश्वरनाथ धाम रखा जाएगा पहचाना जाए.

स्मृति ईरानी ने लिखा पत्र

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री को पत्र भेजकर इन स्टेशनों के नाम बदलने का अनुरोध किया था. मंगलवार को मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने स्टेशनों के नाम बदलने को लेकर आदेश जारी किया. आदेश जारी होने के बाद अब आठ रेलवे स्टेशन नए नाम से जाने जाएंगे.

स्टेशन के नाम ही नहीं, पद भी बदलें

मेथी जिले के आठ स्टेशनों के नाम बदलने के रेलवे बोर्ड के आदेश की विपक्ष आलोचना कर रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जब आपको नाम बदलने से फुर्सत मिले तो कुछ समय निकालकर इसकी स्थिति बदलें और रेल दुर्घटनाओं को रोकने के बारे में सोचें।

Report By:
Author
ASHI SHARMA