Loading...
अभी-अभी:

संजय सिंह, सिसौदिया के बाद कविता को भी सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

image

Aug 28, 2024

Delhi Excise Policy Scam Case: दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी घोटाले में आरोपी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता के कविता को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है। कविता को अपना पासपोर्ट जमा कराना होगा. देश की शीर्ष अदालत ने भी उनसे कहा है कि सबूतों से छेड़छाड़ न करें. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसौदिया को भी इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. न्यायमूर्ति बीआर गावी और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने कविता को आधार देते हुए स्पष्ट किया कि गुण-दोष पर कोई टिप्पणी नहीं की गई ताकि मुकदमे पर असर न पड़े। कविता करीब पांच महीने तक जेल में रही थीं. इस केस में सिसौदिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ ईडी और सीबीआई ने भी कविता की भूमिका को अहम माना है. सीबीआई द्वारा दायर उत्पाद शुल्क नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। आज केजरीवाल की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली कोर्ट में पेशी हुई. सुप्रीम कोर्ट 5 सितंबर को सीबीआई द्वारा दायर मामले पर सुनवाई करेगा.

Report By:
Author
ASHI SHARMA