Aug 18, 2024
Dehradun News पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप की घटना के बाद अब देहरादून में भी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दिल्ली का निर्भया कांड तो आपको याद ही होगा. ऐसी ही एक घटना देहरादून में घटी है जहां सरकारी बस में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
सिस्टम में हड़बड़ी मच गई
घटना की जानकारी होते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और बस ड्राइवर, कंडक्टर समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में आगे की जांच हो चुकी है और मेडिकल रिपोर्ट का भी इंतजार है. पीड़िता यूपी के मुरादाबाद की मूल निवासी थी।
पीड़िता की मानसिक स्थिति खराब हो गई
घटना के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि नाबालिग की मानसिक स्थिति खराब हो गई है. मालूम हो कि यह घटना 12 अगस्त की रात साढ़े बारह बजे की है. उस वक्त पीड़िता दिल्ली के आईएसबीटी से उत्तराखंड रोडवेज की बस से देहरादून पहुंची थी. तभी आधी रात को एक ऐसी घटना घटी जिसने नाबालिग को झकझोर कर रख दिया.
