Loading...
अभी-अभी:

आज़म खान पर आरोप तय

image

Jul 9, 2022

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान को भले ही सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई हो लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आजम खान के खिलाफ रामपुर की एमएलए एमपी कोर्ट में 4 मामलों में आरोप तय कर दिए गए। अब इन मामलों में गवाहियां होना है और उसके बाद नंबर आएगा अदालत के फैसले का। आजम खान और उनके साथ के दूसरे  सभी अभियुक्तों ने आरोपों से इनकार किया है। अदालत से बाहर निकलने के बाद आजम खान मीडिया के सवालों पर झूझलाए से नजर आए उन्होंने व्यंग के अंदाज में व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

आजम खान के मामले में सरकारी वकील कमल गुप्ता ने बताया आजम खान और सारे अभियुक्त गण सेशन कोर्ट एमपी एमएलए कोर्ट रामपुर में आए थे इनके चार मामलों में माननीय न्यायालय ने चार्ज फ्रेम किए हैं 3 मुकदमे थाना गंज से संबंधित है और एक मुकदमा कोतवाली से संबंधित है जिनमें आज चारों में आरोप तय हो गए हैं और आज सब लोग हाजरी अदालत आए थे  सभी ने आरोप से इनकार किया है।
इसमें थाना गंज के तीन मामले जिसमें डूंगरपुर का मामला है चोरी और उनके मकान ढहा दिए गए थे और लूटपाट की गई थी उससे संबंधित सारे मामले थे इसमें तीनों में आरोप तय हो गए हैं एक मामला कोतवाली से संबंधित है यतीम खाना जिसमें वादी का मकान ढहा दिया गया था और उस में लूटपाट की गई थी चोरी की गई थी सारे मुस्लिम आज हाजिरी अदालत आए थे और सभी ने आरोपों से इनकार किया है कोर्ट ने सब पर आरोप तय कर दिए है अब मामला गवाही में आ गया है सब में तारीख तय कर दी गई है किसी में 21 तारीख किस  में 22 तारीख किसी में 25 तारीख को गवाह आएंगे।

कमल गुप्ता सरकारी वकील: सपा नेता आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा क्या जानना चाहेंगे आप मुर्गी डकैत से, बकरी डकैत से, भैंस डकैत से, किताब डकैत से, मंत्री रहते हुए मियां बीवी ने बेटे ने शराब की दुकान लूटी है ₹16900 लूटे हैं ,,,क्या जानना चाहेंगे आप ,,,पुराने क्रिमिनल से जस्ट लाइक मी ,,,यह है हमारे देश का न्याय यह ,,,,न्यायिक सरकारें यह है उनका स्तर।