Apr 17, 2024
राम लला सूर्य तिलक: आज देशभर में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार की रामनवमी बेहद खास है क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद रामलला की यह पहली रामनवमी है. अयोध्या राम मंदिर में विराजमान रामलला को सूर्य तिलक किया गया है. गौरतलब है कि आज भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव है, देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं.
आज रामलला की विशेष पोशाक तैयार की गई
आज राम मंदिर में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. आस्था और विज्ञान के संगम से रामलला को सूर्य तिलक लगाया गया है. 500 साल के इतिहास में पहली बार श्री राम को सूर्य तिलक दिया गया है. आज इस शुभ अवसर पर राम मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है. इसके अलावा रामलला की विशेष पोशाक तैयार की गई है, जो पीले रंग की है. इसमें खादी और हैंडलूम का इस्तेमाल किया जाता है. इन परिधानों को तैयार करने में वैष्णव संप्रदाय के प्रतीकों का उपयोग किया गया है। इसके अलावा रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर के द्वार सुबह 3.30 बजे भक्तों के लिए खोल दिए गए और कहा जा रहा है कि भक्त रात 11 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे.
