Oct 31, 2021
उत्तराखंड में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। देहरादून के पास चकराता में एक बोलेरो 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 13 लोगों की मौत हुई और दो लोग घायल हैं।
अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में जा गिरी
बताया गया कि बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से करीब 200 मीटर आगे चलकर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के पैराफिट को तोड़कर खाई में गिर गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत खाई में उतर कर राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।
राहत व बचाव कार्य जारी
सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य में लग गईं। हादसे का मंजर देख वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। पहाड़ी पर चारों ओर शव बिखरे पड़े थे। जो लोग घायल थे वह कराह रहे थे। घायलों और शवों की हालत देख राहत-बचाव में लगे लोग भी सन्न रह गए।








