Sep 21, 2024
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव और नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव से पहले ही बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चवन्ना बनेवी और पूर्व सांसद भास्करराव पाटिल खतगांवकर और उनकी बहन डॉ. मीनल पाटिल खतगांवकर और पूर्व विधायक ओम प्रकाश पोकर्ण कांग्रेस में शामिल हो गए हैं.
नाना पटोले ने दी जानकारी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, 'भास्कर राव बिना किसी पद के लालच के कांग्रेस में शामिल हुए हैं. ऐसे कार्यकर्ता का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है.' गौरतलब है कि नांदेड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण के निधन के बाद उपचुनाव होना है.
पहले कांग्रेसी थे अशोक चव्हाण
नाना पटोले ने कहा, 'नांदेड़ में संगठन मजबूत हो रहा है. अशोक चव्हाण पहले कांग्रेसी थे और भाजपा में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ दी थी। हालांकि, कांग्रेस ने उनके खिलाफ कोई मौखिक या तीखा हमला नहीं किया.' सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने अशोक चव्हाण को जवाब देने के लिए यह तरीका निकाला है. दूसरी ओर, चर्चा है कि मीनल पाटिल खटगांवकर ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी से टिकट मांगा था. हालांकि, बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रताप पाटिल चिखलीकर को टिकट दिया. ऐसे में उन्होंने बीजेपी से असंतोष के चलते पार्टी छोड़ने का फैसला किया.