Loading...
अभी-अभी:

कानपुर में खाई में गिरी बस, 17 लोगों की मौत, कई घायल

Jun 9, 2021

उत्तर प्रदेश के कानपुर-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देश शाम हुई एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 17 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। हादसे में करीब एक दर्जन घायल हुए हैं। बस ने एक दूसरे वाहन को टक्कर मारी। टक्कर की वजह से वाहन सड़क की दूसरी ओर जा गिरा। बस बेक़ाबू हो कर पलटी और खाई में जा गिरी।

हादसे का खुलासा

कानपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में पुलिस की शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। डबल डेकर बस के दोनों चालकों ने शराब पी रखी थी। एक साथ ही दोनों ने फजलगंज में एक ठेके से शराब खरीदकर पी थी। हादसा होने से कुछ समय पहले आरटीओ की टीम ने बस की जांच भी की थी लेकिन हरी झंडी दे दी थी। यहां से जैसे ही बस रवाना हुई कुछ दूर पर हादसा हो गया।

सीएम ने मुआवज़ा देने की घोषणा

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में हादसे के कारणों की तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है।