Sep 25, 2024
HDFC Bank Female Officer Died By Heart Attack: पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक के मामले बढ़ रहे हैं। फिर दिल का दौरा पड़ने से एक और महिला की जान चली गई है. लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. लखनऊ में एचडीएफसी बैंक की एक महिला अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. महिला ऑफिस में बैठकर लंच कर रही थी तभी अचानक कुर्सी से नीचे गिर गई. महिला अधिकारी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार को गोमती नगर स्थित एचडीएफसी बैंक की विभूतिखंड शाखा में एक महिला अधिकारी दोपहर का भोजन करने के लिए कुर्सी पर बैठी थीं और वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, डॉक्टर आशंका जता रहे हैं कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है, लेकिन सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी। महिला की पहचान सदफ फातिमा के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है। यह महिला अधिकारी लखनऊ के वजीरगंज इलाके की रहने वाली थी.
ऐसी खबरें देश में मौजूदा अर्थव्यवस्था के दबाव का प्रतीक हैं: अखिलेश यादव
लखनऊ की इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में एचडीएफसी की एक महिला कर्मचारी की काम के दबाव और तनाव के कारण कार्यालय में कुर्सी से गिरकर मृत्यु की खबर अत्यंत परेशान करने वाली है. एसी खबरें हमरे देश की मौजूदा आर्थिक दबाव का प्रतीक हैं. सभी कंपनियों और सरकारी विभागों को इस मामले पर गंभीरता से विचार करना होगा.