Sep 26, 2024
भोपाल में मंगलवार को शाहजंहानाबाद से लापता हुई 5 साल की बच्ची सृष्टि का शव घर के सामने वाले घर की पानी की टंकी में मिला। लापता होने के कुछ घंटे बाद ही 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी सृष्टि की तलाश में लगे हुए थे । पुलिस इस मामले को अपहरण के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी । 48 घंटे से ज्यादा समय से बच्ची की तलाश में जुटे पांच थानों के 100 पुलिसकर्मी, ड्रोन, डॉग से लेकर साइबर पुलिस तक की मदद से बच्ची को ढूंढ रही थी। साथ ही आस पास के CCTV की जांच कर मल्टी और अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही थी। अब जिस बिल्डिंग में बच्ची रहती थी, उसी के सामने वाले घर की पानी की टंकी में उसका शव मिला है। इस मामले में चार लड़कों को हिरासत में ले लिया गया है।
किताब लेने के बहाने निकली थी बच्ची पर वापस नहीं आयी
सृष्टि मंगलवार के रोज दादी के साथ बड़े पापा के घर आई थी जो की मल्टी के ही सेकंड फ्लोर पर है । दादी को किताब का कह कर नीचे अपने फ्लैट में लौटी। तब उसके माता-पिता घर पर नहीं थे, जब बच्ची वापस नहीं लौटी तो दादी ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।
48 घंटे बाद जब बच्ची का शव पानी की टंकी में मिला तो स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आक्रोश किया और उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए पथराव भी किया । लोगों का कहना है कि मल्टी का एक फ्लैट बंद था, जिस पर संदेह जताते हुए पुलिस से उसको खुलवाने की मांग की थी। ये बच्ची बीते मंगलवार दोपहर 12 बजे लापता हुई थी।