Jan 27, 2023
बरेली में दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के बयानों और कार्यक्रमों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों से देश में नफरत फैला रहे हैं। परिवर्तन की बात करें। वे खुले मंच से इस्लाम का मजाक उड़ा रहे हैं। सरकार को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
'कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट जाएंगे'
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ने खुद कहा कि वह अब तक 328 पुरुषों और महिलाओं का धर्मांतरण करा चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी मुस्लिम मौलवी ने किसी गैर मुस्लिम का धर्म परिवर्तन कराया होता तो वह 24 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे होता, लेकिन सरकार धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मूकदर्शक बनी हुई है. मौलाना ने कहा कि मैं सरकार से अनुरोध करता हूं कि धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धर्मांतरण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए. अगर धीरेंद्र शास्त्री पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुस्लिम जमात के लोग कोर्ट जाने को मजबूर होंगे.
'भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता'
एक सवाल के जवाब में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, यहां लोकतंत्र कायम है। देश संविधान से चलता है। संविधान में सभी की आस्था है। जो लोग भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वे एक सपना जी रहे हैं। भारत न तो कभी हिंदू राष्ट्र हो सकता है और न ही मुस्लिम राष्ट्र। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंदू राष्ट्र और मुस्लिम राष्ट्र की बात करते हैं उन्हें वास्तविकता के अनुसार जीना चाहिए।