Loading...
अभी-अभी:

बच्चे कुदरत की देन, इसपर रोक लगाने का किसी को अधिकार नहीं : सपा सांसद

image

Jun 28, 2021

उत्तर प्रदेश की बढ़ती जनसंख्या पर अंकुश लगाने के लिये सूबे का विधि आयोग एक कानून के ड्राफ्ट पर विचार कर रहा है। इसी बीच संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने इस कानून का विरोध करते हुए कहा है कि बच्चे कुदरत की देन है, इसपर रोक लगाने का किसी को अधिकार नहीं है।

इस नफरत की पॉलिसी से भाजपा को वोट नहीं मिलेंगे
शफीकुर्र रहमान बर्क ने कहा कि, 'कितने बच्चे पैदा होंगे, क्या होगा, यह निजामे कुदरत है। क़ुदरतों के तौर तरीके पर हमें रुकावट डालने का कोई अधिकार नहीं है। सभी इन्सानों को अल्लाह ताला ने ही पैदा किया है। मौत और ज़िंदगी उनके ही हाथ में है किसी और के नहीं। शफीकुर्र रहमान बर्क ने राज्य में धर्मांतरण के खुलासे के मामले पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये भाजपा की नीति है, भाजपा चुनाव से पहले हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत पैदा करती है, ताकि उसे चुनाव में ज्यादा वोट मिल सके। किन्तु इस नफरत की पॉलिसी से भाजपा को वोट नहीं मिलेंगे बल्कि इससे नुकसान ही होगा।

कानून की आड़ में मुसलमानों पर वार करने की साजिश
वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) MLA इकबाल महमूद ने विवादित बयान देते हुए कहा कि कानून की आड़ में मुसलमानों पर वार करने की साजिश है और मुस्लिमों नहीं, बल्कि दलितों एवं आदिवासियों के कारण आबादी बढ़ रही है। महमूद ने कहा कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार जनसंख्या वृद्धि पर लगाम लगाने के लिये एक कानून लाने पर विचार कर रही है।