Loading...
अभी-अभी:

उत्तर प्रदेश: हरदोई में दिल्ली जैसी घटना, साइकिल सवार छात्र को कार ने कुचला

image

Jan 7, 2023

उत्तर प्रदेश के हरदोई कस्बे में एक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। ट्यूशन पढ़कर साइकिल से लौट रहे एक छात्र का पैर कार में फंस गया। इससे घबराए चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि फंसे छात्र को काफी दूर तक घसीटता ले गया। आगे एक कार और पीछे सैकड़ों की भीड़। आखिरकार भीड़ ने कार को रोक लिया और उसके चालक की पिटाई कर दी।

शहर के आशानगर में रहने वाला 16 वर्षीय छात्र केतन शुक्रवार को ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी बीच सोल्जर बोर्ड चौकी के पास उसकी तरफ से एक तेज रफ्तार वैगन-आर कार आ गई, जिससे छात्र का पैर फंस गया। आसपास के लोगों के शोर मचाने पर चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और कार में फंसे छात्र को खींचकर बोर्ड क्रासिंग से निकल गया।

उधर, उसके पीछे चल रहे लोगों की भीड़ ने कार को पकड़ कर फंसे छात्र को बाहर निकाला और इलाज के लिए भेजा, जिसके बाद भीड़ ने चालक की पिटाई कर दी। भीड़ ने कार में तोड़फोड़ की। इसी दौरान वहां पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू किया और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया।